1 इकाई |

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (R.S.O.S.) की शिक्षा प्रणाली

परिचय

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की स्थापना राजस्थान संस्था रजिस्ट्रीकरण 1950 (राजस्थान अधिनियम संख्या 20/1958) द्वारा पंजीकरण क्रमांक 741/ जयपुर/ 2004-05 दिनांक 21.03.2005 के तहत की गई है। शिया के सार्वजनीकरण औपचारिक शिक्षा से जिन अभ्यर्थियों की किसी कारण विद्यालयी शिक्षा बीच में ही अधूरी रह गयी उन्हें राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में पंजीयन 1 जुलाई से राज्य भर के सन्दर्भ केन्द्रों पर करवाया जा सकता है। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करना ही राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का उद्देश्य है।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की विशेषताएँ

पाठ्यक्रम की सरलता एवं शिक्षा की सहजता के साथ-साथ परीक्षा का लयीलापन स्टेट ओपन स्कूल की विशेषता है। शनायमुक्त होकर अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा उत्तीर्ण कर सकता है। ओपन स्कूल से जुड़कर अभार्थी अपने ज्ञान एवं अनुभव का सुदृढीकरण व संवर्द्धन करता है। उसके ज्ञान का प्रमाणीकरण होने पर जहाँ आम सन्तोष मिलता है यही में भी वृद्धि होती है राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की मुख्य विशेषताएं निम्नानुसार है-

ऑन लाइन पंजीयन

अभ्यर्थी को राज्य के सन्दर्भ केन्द्रों पर स्ट्रीम -1 एवं स्ट्रीम 2 में अपना पंजीयन निर्धारित तिथियों में ऑन लाइन करवाते समय आवश्यक मूल दस्तावेज एवं छायाप्रति शुल्कसहित जमा करवाकर शुल्क की ऑनलाइन

रसीद प्राप्त करना अनिवार्य है। आयु सीमा एवं प्रवेश योग्यता

प्रदेश के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। माध्यमिक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु 14 वर्ष और उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए कक्षा 10वीं उत्तीर्ण तथा न्यूनतम आयु 15 वर्ष होती चाहिए जैसा की पृष्ठ संख्या-7 तालिका-1 में प्रवेश के लिए योग्यताएं में दर्शाया गया है। विषय चयन

औपचारिक शिक्षा पद्धति के विपरीत यहाँ विषय चयन की छूट है। अभ्यर्थी अपनी आवश्यकतानुसार विषयों का चयन कर सकता है। हिन्दी अथवा अंग्रेजी दोनों में से किसी भी एक माध्यम से अध्ययन एवं परीक्षा की व्यवस्था है। माध्यमिक पाठ्यक्रम के 17 विषयों में से कोई भी विषय तथा उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के 21 विषयों में से कोई भी 5 विषयों के चयन करने की सुविधा है। पंजीयन के समय एक अथवा दो अतिरिक्त विषयों का चयन भी कर सकते हैं। ययन सामग्री (Study Material) www.education.rajasthan.gov.in/ras एवं www.nios.org वेबसाईट से डाउनलोड की जा सकती है। (सिन्धी विषय को छोडकर)

स्ट्रीम -2

स्ट्रीम 2 मान्यता प्राप्त भो (सूचीनुसार 74) के अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी अक्टूबर-नवम्बर की मध्यमिक एवं उम्म • माध्यमिक परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते हैं। अभ्यर्थी टी.ओ.सी. के लिए भी पात्र है।

क्रेडिट स्थानान्तरण (टी.ओ.सी.)

मान्यता प्राप्त 73 बोर्ड (सूमीनुसार) से वर्ष 2015 से 2019 के अनुतीर्ण अभार्थी अधिकतम उत्तीर्ण दो विषय एवं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर से सत्र 2005-06 से 2014-15 के अनुतीर्ण अभ्यर्थी उत्तीर्ण अधिकतम चार विषय में स्थानान्तरण (टी.ओ.सी.) का लाभ ले सकते हैं। व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम

कक्षा 10वीं एवं 12वी (स्ट्रीम-1) के अभ्यर्थियों के अध्ययन में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु विषय विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में वर्ष में एक बार 15 दिवसीय 25 दिसम्बर से 8 जनवरी तक) व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रमों का आयोजन सभी सन्दर्भ केन्द्रों पर किया जाता है एवं PCP शिविर में उपस्थिति दर्ज होने पर अभ्यर्थियों को सैद्धान्तिक के पूर्णांक का 30 प्रतिशत सत्राक देय है। प्रत्येक विषय की सैद्धान्तिक परीक्षा एवं सर्वयोग में पृथक-पृश न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। PCP शिविर में कक्षा 10वी उत्तीर्ण पात् जो अभ्यर्थी अगले वर्ष कक्षा 12वीं में आवेदन करता है ऐसे अभ्यर्थी 4 विषयों की PCP शिविर उसी वर्ष एवं शेष 1 विषय की PCP शिविर जिस वर्ष आवेदन करता है उसी वर्ष शिविर में शामिल होगा।

सत्रांक

सत्र 2018-19 से सजाक को उत्तीर्णांक में शामिल किया गया है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं (स्ट्रीम 1) के अभ्यर्थियों के लिये क सैद्धान्तिक के पूर्णांक का 10% है। कक्षा 12 में सैद्धान्तिक परीक्षा मय सत्राक एवं प्रायोगिक परीक्षा में पृथक-पृथक 30% अंक लाना अनिवार्य होगा। कक्षा 10 में सैद्धान्तिक मय सक एवं प्रायोगिक के योग का 30% अंक लाने अनिवार्य है। आंशिक प्रवेश

अर्थी जो पूर्व में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से सायमिक/ उच्च माध्यमिक या कोई अन्य समच्या परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है, शैक्षिक योग्यता बढ़ाने के लिए अन्य विषयों में अपनी पसंद के अनुसार एक या एक से अधिक विषयों (अधिकतम चार विषय) में पंजीयन करवा सकता है। अभ्यर्थी को उत्तीर्ण होने पर केवल अंकतालिका ही दी जाती है उन्हें प्रमाण-पत्र नहीं दिया जाता है। आशिक प्रदेश में भी अभ्यर्थी को 5 वर्ष तक 9 अवसर दिए जाते है।

अंक सुधार

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के सत्र 2022-23 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण होने के आगामी वर्ष (सत्र 2023-24) में एक अवसर उन्नयन (improvement) 1 हेतु दिया जाता है। इसके लिए अभ्यर्थी पूर्व में उत्तीर्ण की मूल अकतालिका तथा मूल माइयेशन/ टी.सी. आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेंगे। अभ्यर्थी पूर्व में उत्तीर्ण परीक्षा के समस्त विषयों में पंजीयन एवं अपनी पसंद के अनुसार एक या एक से अधिक विषय (अधिकतम सात विषय में परीक्षा दे सकता है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) कोर्स

नेशनल कोसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष (प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर पूर्ण रूप से उत्तीर्ण) उत्तीर्ण पश्चात् अभ्यर्थी राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से कक्षा 10वीं के अंग्रेजी एवं हिन्दी विषय तथा कक्षा 12वीं के केवल अंग्रेजी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ही समकक्ष कक्षा में उत्तीर्ण माना जायेगा। समकक्षता उसी स्थिति में देय है जब हिन्दी व अंग्रेजी की परीक्षा कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं में तथा आई.टी.आई. के उत्तीर्ण वर्ष के साथ अथवा उसके बाद उत्तीर्ण की हो। आई.टी.आई वाले अभ्यर्थियों को केवल अंकतालिका ही दी जाएगी यदि आई.टी.आई. का माइग्रेशन जमा करते हैं तो उस स्थिति में माइग्रेशन भी दिया जा सकेगा।

प्रवेश की वैधता

अभ्यर्थी का प्रदेश पाँच वर्षों तक मान्य रहेगा। इस अवधि के दौरान माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्तर की सार्वजनिक परीक्षा के लिए अधिकतम नौ (9) अवसर दिये जाते हैं। वर्ष में दो बार परीक्षाओं (मार्च-मई एवं अक्टूबर-नवम्बर) का आयोजन किया जाता है।

प्रोत्साहन पुरस्कार

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं में राज्य स्तर पर सर्वाधिक अंक (न्यूनतम प्राप्तांक 60 प्रतिशत) प्राप्त करने वाले कक्षा 10 में 2 एवं कक्षा 12 में 2 कुल 4 अभ्यर्थियों को नारा/एकलव्य पुरस्कार स्वरूप 21000 रु मय प्रमाण पत्र एवं प्रत्येक जिला स्तर पर सर्वाधिक अंक (न्यूनतम प्राप्तांक 60. प्रतिशत) प्राप्त करने वाले कक्षा 10 में 2 एवं कक्षा 12 में 2 कुल 4 अभ्यर्थियों को मीरा/एकलव्य पुरस्कार स्वरूप 11000 रु. प्रमाण-पत्र दिये जाते हैं।

राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर उनके गृह जिलों के द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों (न्यूनतम प्राप्तांक 60 प्रतिशत) को जिला स्तर पर मीरा-एकलव्य पुरस्कार दिया जाता है।

प्रथम प्रयास में सम्पूर्ण विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही उक्त पुरस्कारों के लिए पात्र है। क्रेडिट स्थानान्तरण के अभ्यर्थी उक्त पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं है।

मान्यता

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर कक्षा 10वीं 12वीं के पाठ्यक्रम एवं प्रमाण-पत्रों को भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल (COBSE) मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) NIOS, BSER तथा अन्य राज्य बोड़ों से समकक्षता प्राप्त है। भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा जारी किये गये माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के प्रमाण-पत्रों को उच्च अध्ययन एवं केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के विभागों में नियुक्ति के लिए मान्य किया है।

वेबसाइट

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/rsos से विवरणिका, सन्दर्भ केन्द्र, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा समय सारणी परीक्षा परिणाम अभिलेखों में संशोधन प्रपत्र आदि की जानकारी ले सकते हैं।

UNIT 1

UNIT 2

प्रवेश प्रक्रिया एवं शुल्क संरचना

राज्य में 472 सन्दर्भ केन्द्रो (A.I's) के माध्यम से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीयन कार्य निर्धारित तिथियों में किया जाता है।

2.1 स्ट्रीम 2 में प्रवेश / पंजीयन की तिथियों

• 21 जून 2023 से 20 जुलाई 2023 तक (बिना विलम्ब शुल्क) सभी सन्दर्भ केन्द्रों पर • 21 जुलाई 2023 से 20 अगस्त 2023 तक (250 रु. शुल्क सहित सभी सन्दर्भ केन्द्रों पर

स्ट्रीम में प्रवेश / पंजीयन की तिथियों

• 1 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023तक बिना विलम्ब शुल्क) सभी सन्दर्भ केन्द्रों पर 1 सितम्बर 2023से 15 सितम्बर 2023तक 250 रु. विलम्ब शुल्क सहित सभी सन्दर्भ केन्द्रों पर

• 16 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023तक (350 रु विलम्ब शुल्क सहित) सभी सन्दर्भ केन्द्रों पर •1 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023तक (500 रु दिलम्ब शुल्क सहित सभी सन्दर्भ केन्द्रों पर

> निर्धारित अन्तिम तिथि को 24:00 PM के बाद भरे गये आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं हो सन्दर्भ आवेदन पत्र उपर्युका त्यानुसार निर्धारित प्रवेश तिथि समाप्ति के 10 दिवस भीतर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर कार्यालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाये अन्यथा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

सार्वजनिक कला एवं रविवार होने पर अगला कार्य दिवस स्वतः ही अन्तिम तिथि के रूप में मान्य होगा। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम हेतु अनिवार्य प्रवेश योग्यताएँ माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम में प्रवेश पंजीयन हेतु (तालिका-1 क ख ग के अनुसार) न्यूनतम आयु एवं

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तथा सम्बन्धित प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है-

2.4

राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार पाक नागरिक निम्न बोणियों के आधार पर पंजीयन के लिए पात्र है-

1. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य (हिन्दु सिख ईसाई एवं बुद्धिष्ट)। 2. भारतीय नागरिकों से विवाहित पाक महिलायें।

3. भारत में जन्मी पाक महिलायें जो विधवा अथवा तलाकशुदा होकर वापिस भारत आई हो।

4. जिन्हें विशेष परिस्थितियों में भारत सरकार द्वारा स्थाईवास प्रदान किया हो। पावास (एलटीवी) एवं भारतीय नागरिकता प्राप्ति के उद्देश्य से भारत में रह रहे हैं के बच्चों को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर में विदेशी नागरिकों हेतु निर्धारित शर्मा एवं पात्रताओं के अनुरूप प्रवेश दिया जाएगा।

2.5 क्रेडिट स्थानान्तरण (टी.ओ.सी.) माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक स्तर के पूर्व अभ्यर्थी (इकाई Vii) जो पिछले पाँच वर्षों की अवधि में पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पाए हो, वे राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर उत्तीर्ण अधिकतम दो विषयों के प्राप्ताको (33 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण) का स्थानानारण करवा सकते हैं (अर्थात उत्तीर्ण वर्ष 2015 से 2019 तक) इसके लिए उत्तीर्ण दोनों विषय एक ही वर्ष में उत्तीर्ण तथा RSOS की अध्ययन-योजना के अनुसार होना आवश्यक है। निम्न स्थितियों में टी.ओ.सी. की सुविधा की अनुमति होगी

उवर्णित बोर्ड से अनुतीर्ण अभ्यर्थी अधिकतम दो विषयों में क्रेडिट स्थानान्तरण करवा सकते है परन्तु ये दोनों विषय एक ही वर्ष में उत्तीर्ण किए गए हो।

2 केवल उन्हीं विषयों में टी.ओ.सी. का लाभ दिया जाएगा जो राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की अध्ययन-योजना और परीक्षा योजना में समाहित है।

3. ऐसे विषय जो राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की अध्ययन योजना एवं परीक्षा योजना में शामिल नहीं है जैसे हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य आर्थिक एवं वित्तीय अध्ययन कृषि वर्ग में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, ललित कला वर्ग (फाइन आर्ट ग्रुप में चित्रकला प्रवेशिका में संस्कृत

आदि विषयों में टी.ओ.सी. का लाभ देय नहीं होगा। प्रवेश आवेदन पत्र में टीओसी विषय विषय को बोर्ड कोड तथा प्राप्त अंकों का पूर्ण विवरण भरा जाना अनिवार्य है। उच्च माध्यमिक स्तर पर सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक दोनों के प्राप्तांक निर्धारित कॉलम में ही मरे। 4.

5.

उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के प्रायोगिक विषयों में क्रेडिट स्थानान्तरण का लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को देय होगा जो

उस विषय के सैद्धान्तिक व प्रायोगिक दोनों में पृथक-पृथक उत्तीर्ण हो। सम्बन्धित बोर्ड द्वारा जारी मूल अंकतालिका आवेदन-पत्र के साथ आवश्यक रूप से संलग्न करें अन्य टी ओ सी. लाभ देय नही होगा टी.ओ.सी. का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों की मूल अंकतालिका वापस नहीं की जाएगी। 6.

लेमिनेशन की हुई अंकतालिका स्वीकार नहीं की जाएगी। मूल अंकतालिका कटी-फटी अस्पष्ट एवं उसमे काट-छाँट होने पर टी.ओ. सी. लाभ देय नहीं होगा।

7. 8. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर मे पंजीयन के समय अभ्यर्थी ने अतिरिक्त विषय लिए हो तो उनमें टी. ओ. सी. लाभ देय नहीं होगा।

टी. ओ. सी. लाभ हेतु प्रति विषय शुल्क (तालिका अनुसार) 100 रु. है।

10. टी.ओ.सी. लाभ निम्न स्थितियों में देय नहीं होगा-

> मूल अंकतालिका के अभाव में।

>5 वर्ष से पूर्व की मूल अंकतालिका होने पर (2015 से पूर्व की मूल अंकतालिका नहीं होनी चाहिए।

पुनः प्रवेश

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के पंजीकृत अभ्यर्थी जो निर्धारित पाँच वर्ष पूर्ण हो जाने पर भी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण नहीं कर पाए है ये सत्र 2019-20 में पुनः एक बार प्रवेश लेकर (तालिका--2) नियमानुसार पंजीकरण करवा सकते हैं। पुनः प्रवेश में क्रेडिट स्थानान्तरण लाभ

2.7

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में पंजीकृत अभ्यर्थी जो गत पांच वर्षो के अन्तर्गत प्राप्त भी अवसरों में माध्यमिक/उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाये हो ये सत्र 2019-20 में नवीन पंजीयन से पुनः प्रवेश में कम से कम पाँच विषय हेतु पात्र है। उस अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए अधिकतम चार विषयों (अध्ययन एवं परीक्षा योजना में समाहित) मे. टी. ओ. सी. लाभ प्राप्त कर सकते हैं, बशते ये विषय पिछले दस वर्षों (नामांकन वर्ष 2006 से 2014 तक) में उत्तीर्ण किए गये हो।

नोट

★ आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होने पर ही आवेदन पत्र ऑन लाइन किया जाएगा।

> पंजीयन के बाद निर्धारित प्रमाण पत्र के आधार पर ही अभ्यर्थी के नाम, माता-पिता के नाम एवं जन्मतिथि में संशोधन/ Editing आर.एस.ओ.एस कार्यालय द्वारा स्ट्रीम 2 15 दिवस एवं स्ट्रीम 1 मे 1 माह तक ही किया जायेगा।

> अभ्यर्थी अपनी आवश्यकतानुसार ही तालिकानुसार विषयों का चयन करें क्योंकि विषय संशोधन शुल्क रसीद जारी होने से पूर्व तक ही किया जा सकेगा।

> कक्षा 10वीं परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड (इकाई vii) से उत्तीर्ण न होने पर अभ्यर्थी कक्षा 12वीं के लिए पात्र नहीं होगा। अभ्यर्थी पंजीयन में अपना अधिकृत पता एवं मोबाइल नम्बर अवश्य भरे।

> कक्षा 10वीं में जन्मतिथि एवं न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हेतु तालिका के अनुसार प्रमाण संलग्न करें।

> 12 में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी जन्मतिथि प्रमाण हेतु कक्षा 10वी उत्तीर्ण की ताकि आवश्यक रूप से संलग्न करें।

> अभ्यर्थी आवेदन-पत्र में रख-प्रमाण-पत्र तथा पात्रता घोषणा की पूर्ति कर हस्ताक्षर करेंगे। > अभ्यर्थी आवेदन-पत्र के साथ उत्तीर्णता की अतालिका/प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति आवश्यक रूप से संलग्न करें जिसमें जन्मतिथि अंकित हो। > उत्तीर्ण विषयों में आशिक प्रवेश लेने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा।

> उच्च माध्यमिक परीक्षा के आवेदन के लिये अभ्यर्थी को दसवी उत्तीर्ण पश्चात् एक सत्र का अन्तराल होना आवश्यक है। यदि एक सत्र का अन्तराल नहीं है तो अभार्थी का पंजीयन विषयों में होगा परन्तु वह अगले वर्ष की परीक्षा विषयों में दे सकेगा।

न्यूनतम एक विषय एवं अधिकतम 7 विषयों में अभ्यर्थी अंक सुधार हेतु पंजीयन के लिए पात्र है। > आई.टी.आई. उत्तीर्ण (प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर) अंकतालिका की प्रति संलग्न करें।

> एक बार आवेदन पत्र सबमिट होने के बाद प्रवेश का प्रकार परिवर्तन नहीं किया जायेगा ना ही शुल्क लौटाया जायेगा।

शुल्क एवं शुल्क में छूट विवरण

2.8 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित शुल्क का विवरण तालिका-2 में दिया गया है जिसमें प्रथम वर्ष की प्रथम परीक्षा का शुल्क भी समायोजित है।

नोट-

अभ्यर्थी सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी से आवेदन पत्र की प्रति अवश्य प्राप्त करें। अभ्यर्थी का आवेदन सफल / स्वीकृत होने पर अदा किया गया शुल्क न तो लौटाया जायेगा एवं न ही समायोजित

होगा।

> आप अपनी आवेदन प्रति में अंकित शुल्क का तालिका में अंकित शुल्क से मिलान अवश्य करें एवं निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त कोई शुल्क अदा न करें।

> महिलाओं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित-जनजाति विकलांगों भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न करने पर प्रवेश शुल्क में 225 रु. की छूट देय है।

> जेल सहवासी (Gail inmates) एवं साक्षरता एवं सतत् शिक्षा के अधीन संचालित महिला शिक्षण विहार झालावाड़ की बालिकाओं के लिए समस्त शुल्क माफ है।

2.9 प्रवेश / पंजीयन निरस्त किया जाना

अभ्यर्थी का निम्न आधार पर प्रवेश निरस्त कर परीक्षा में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जाएगी। निरस्त अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी एवं मुख्यालय द्वारा अभ्यर्थी को इस सम्बन्ध में पृथक रूप से सूचित नहीं किया

जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा अदा शुल्क किसी भी स्थिति में नहीं लौटाया जाएगा- • कक्षा 10वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण / मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण न होने पर का 12वी हेतु आवेदन किया

हो।

कक्षा 10वीं के लिए निर्धारित जन्म प्रमाण-पत्र तथा कक्षा 12वी के लिए कक्षा 10वी उत्तीर्ण का प्रमाण-पत्र

संलग्न न किया हो।

• पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी जिनका प्रवेश को वर्ष (9 अपसर) पूर्ण नहीं हुए है तथा उनका पंजीयन अभी भी वैध है। (राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर में सत्र 2015-16. 2016-17. 2017-18 एवं 2018-19 में लेकिन उन्होंने पुनः नव पंजीयन कराया हो।

• अभ्यर्थियों के वांछित दस्तावेजों में काट-छांट गलत सूचना / जाली दस्तावेज सन्दर्भ केन्द्र में जमा करवाने

पर।

• जन्नत प्रमाण-पत्र तालिका अनुसार जारी न होने पर

• आई.टी.आई. की प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर उत्तीर्ण की अंकतालिका सलग्न नहीं करने पर (किसी भी विषय में अनुत्तीर्ण होने पर)

• यदि प्रवेश लेने के बाद पंजीयन के किसी भी स्तर पर कोई विसंगति/गलती पाई जाती है. यहाँ तक की पहचान पत्र जारी भी कर दिया जाता है. अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हो जाता है तब भी उसका परिणाम रोक दिया जाएगा तथा उसका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।

• कक्षा 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी पुनः कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण विषयों में प्रवेश के योग्य नहीं है।

कक्षा 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी पुनः कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण विषयों में प्रवेश के योग्य नहीं है।

2.10 सार्वजनिक परीक्षा शुल्क विवरण

प्रथम पंजीयन सत्र परीक्षा पश्चात् अभ्यर्थी आगामी परीक्षाओं में / विषय परिवर्तन / अतिरिक्त विषय चाहे तो परीक्षा आवेदन-पत्र भरकर तालिका-4 अनुसार शुल्क जमा करें।

तालिका 4

a table with a list of the top ten importants of the exam papers
a table with a list of the top ten importants of the exam papers

नोट :-

Q) परीक्षा शुल्क सभी अभ्यर्थियों द्वारा दिया जाना अनिवार्य है।

(ii) प्रथम पंजीयन सत्र परीक्षा पश्चात आगामी परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा हेतु मात्र 150 रु. प्रति विषय (माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक) शुल्क देय है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के अभार्थियों को प्रायोगिक विषय में प्रायोगिक शुल्क 60 रु. प्रति विषय अतिरिक्त देय होगा। कक्षा 12वीं के अभ्यर्थियों को प्रायोगिक परीक्षा देने पर केवल प्रायोगिक शुल्क तथा सैद्धान्तिक परीक्षा देने पर केवल सैद्धान्तिक परीक्षा शुल्क देय है।

2.11

अंकतालिका / माइग्रेशन की द्वितीय प्रति

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर डुप्लीकेट अंकतालिका एवं माइग्रेशन के लिए प्रक्रिया निम्नानुसार है-

अंकतालिका मय माइब्रेशन] द्वितीय प्रति

उक्त शुल्क भुगतान डी. डी. निदेशक, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के नाम से देय है।

> अंकतालिका हेतु नोटेरी से सत्यापित न्यूनतम वैध राशि का शपथ पत्र अनिवार्य है। तत्काल प्रमाण पत्र राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर एकलव्य भवन मुख्यालय से ही प्राप्त करे।

UNIT 3

इकाई III

पाठ्यक्रम

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल औपचारिक शिक्षा से वंचित अभ्यर्थियों को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करता है जिसका लाभ बेरोजगार सहित सभी वर्गो के लोग उठा सकते है। उपर्युक्त चारना को ध्यान में रखते हुए ही आर.एस.ओ.एस. में निम्न जीवनोपयोगी पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं, जो सत्र 2019-20 में भी लागू है

3.1 अध्ययन योजना

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रमों हेतु कुल 38 विषयों को अध्ययन योजना एवं परीक्षा योजना में समाहित किया गया है।

32

33

विषय चयन

> अभ्यार्थी भावी जीवन योजना, उच्च शिक्षा बोर्ड / विश्वविद्यालय के मापदण्डों तथा रोजगार आदि को दृष्टिगत रखते हुए

विषय चयन करें। अभ्यर्थी बोर्ड / विश्वविद्यालय के प्रवेश हेतु विशेष विषय संयोजन जैसे मेडिकल पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु रसायन विज्ञान जीव विज्ञान और भौतिकी के साथ दो भाषा विषय आवश्यक है। इसी प्रकार इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में हेतु जीवविज्ञान

के स्थान पर गणित विषय अनिवार्यता का ध्यान रखे। ॐ राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में अभ्यर्थी अपनी पसंद अनुसार शिक्षा प्राप्त करने हेतु है। उदाहरणार्थ अभ्यर्थी

कक्षा 10वीं में अर्थशास्त्र और ययन की पढाई कर सकते हैं। कक्षा में भौतिकी और इतिहास दोनों

विषयों में समान रूचि होने पर उस दोनों विषयों के चयन के लिए स्वतंत्र है।

आशिंक प्रवेश हेतु उत्तीर्ण विषयों में पुनः पंजीयन मान्य नहीं है। अतः उत्तीर्ण विषयों के अतिरिक्ति अधिकतम पार

विषयों का चयन तालिका-6 को ध्यान में रखकर ही करे आशिक प्रवेश में केवल अंकतालिका ही दी जाएगी।

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पाठ्यक

कक्षा 10वीं हेतु 17 विषयों एवं कक्षा 12वी हेतु 21 विषयों में से विषय चयन तालिका-6 अनुसार ही किया जाये- > प्रमाण-पत्र हेतु कम से कम पाँच विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी पंजीयन के समय पाँच विषयों

का चयन करे जिसमें ग्रुप अ में से एक अथवा दो भाषाएं और शेष विषय ग्रुप व से से हो।

किसी भी ग्रुप से दो अतिरिक्त विषय अथवा दोनों ग्रुप में से एक-एक अतिरिक्त विषय भी लिए जा सकते हैं। तृतीय भाषा विषय एवं 5 से अधिक अन्य विषयों को अतिरिक्त विषय के रूप में रखा जाता है।

अभ्यर्थी अधिकतम सात विषयों का चयन कर सकते हैं।

द्वारा दर्शाए विषय सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक दोनों हैं।

> सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं के भारतीय संस्कृति तथा विरासत, सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा 12वी समाजशास्त्र विषयों का पाठ्यक्रम हिन्दी माध्यम में ही उपलब्ध होगा।

UNIT 4

इकाई IV

अध्ययन-प्रक्रिया

स्टेट ओपन स्कूल जयपुर मे अभ्यर्थी स्वयं अपनी गति एवं सुविधानुसार आप कर सकते हैं। को अध्ययन प्रक्रिया में समस्या समाधान हेतु आयोजित 15 दिवसीय प्रातिगत सम्पर्क कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज होने पर अभ्यर्थियों को सैद्धान्तिक के पूर्णाक का 10 प्रतिशत में से देय होगा। सत्र 2018-19 में मां को उतांक में शामिल किया गया है। जो 12 में सैद्धान्तिक परीक्षा एवं पिलाना अनिवार्य एवं प्रायोगिक के कुल 33 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।

4.1 अध्ययन सामग्री (मुदित पुस्तकें)

उपयोगिता प्रमाणपत्र और मांग पत्र (13) के अभाव में सन्दर्भ केन्द्रों को पुस्तकें उपलब्ध नहीं करवाई जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित सन्दर्भ केन्द्र के प्रधानाचार्य की होगी। पंजीकृत अभ्यर्थियों को उनके चयनित विषयों की तैयार मुदित अध्ययन सामग्री (पुस्तकें अपने सन्दर्भ केन्द्र प्राप्त करती है।

किसी कारणवश अध्ययन सामग्री उपलब्ध नहीं होने पर अध्ययन सामग्री की RSOS/NIOS की वेबसाइट से

डाउनलोड कर अध्ययन करना होगा।

ययन सामग्री (Study Material) www.education.mjasthan.gov.in/rson एवं www.non.org वेबसाइट से सिन्धी विषय को छोड़कर) डाउनलोड की जा सकती है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा पाठ्य पुस्तकें निः शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।

स्ट्रीम-2 में पंजीकृत अभ्यर्थियों को पुस्तकें देय नहीं है।

व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम (पी.सी.पी.)

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर के सन्दर्भ केन्द्रों पर शिविर के दौरान व्यक्तिगत सम्पर्क कक्षाएँ आयोजित को जाती है। स्ट्रीम में नवीन पंजीकृत अभ्यर्थियों हेतु पंजीयन (स्ट्रीम 1) प्रथम सत्र में एक 15 दिवसीय व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम (पी.सी.पी.) दिनांक 25 दिसम्बर 2019 से 8 जनवरी 2020 तक सैद्धान्तिक तथा प्रायोगिक विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा।

.

पी.सी.पी. तिथियों में परिवर्तन के सम्बन्ध में सूचना सन्दर्भ केन्द्र एवं समाचार पत्रो के माध्यम से दी जाएगी। प्रत्येक सन्दर्भ केन्द्र व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम (पी.सी.पी.) का केन्द्र है।

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में न्यूनतम 10 अभ्यर्थी होने पर ही व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम संचालित किया

जाएगा। अभी संख्या 10 से न्यून होने तथा विध्यापक उपलब्ध नहीं होने पर आर.एस.ओ.एस. द्वारा निकतटम सन्दर्भ केन्द्र पर अभ्यर्थी को भाग लेना होगा।

निर्धारित

जिन जिलों में अभ्यर्थियों का पंजीयन ग्राफ बढ़ता हुआ है वहाँ पर पी. सी.पी. में EDUSET के माध्यम से कक्षाओं में

अध्ययन करवाया जाएगा।

संत्रा लाभ के लिए अभ्यर्थियों की पी.सी.पी. में उपस्थिति अनिवार्य है।

अभ्यर्थी पी.सी.पी. हेतु अतिरिक्त शुल्क अदा न करें। पी.सी.पी. में अभ्यर्थी अपनी अध्ययन सम्बन्धी शका/ समस्या का समाधान प्राप्त करते है।

पी.सी.पी. में अभ्यर्थी प्रायोगिक विषयों में प्रायोगिक कार्य करते हैं. विशिष्ट और कठिन प्रकरण के लिए शिक्षकों की सहायता लेते हैं तथा समूह में अध्ययन सम्बन्धी समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हैं।

पी.सी.पी. का उद्देश्य पाठ्यक्रम पूरा करवाया जाना न होकर अभ्यर्थी का मार्गदर्शन सहायता तथा समस्या समाधान है।

सैद्धान्तिक शिक्षण के अध्यापक ही प्रायोगिक कार्य सम्पन्न करायेंगे। इस हेतु एक दिन पूर्व ही प्रभारी क प्रयोगशाला सामान को व्यवस्थित करें। प्रायोगिक विषय अभ्यास कार्य हेतु 15 कालांश निर्धारित है। प्रतिदिन शिक्षण कार्य पश्चात् अभ्यर्थियों को गृह कार्य एवं आगामी कार्य दिवस की कार्य योजना का संक्षिप्त

परिचय भी दिया जाता है।

प्रत्येक कालांश का समय 60 मिनट निर्धारित है।

अभ्यर्थी संख्या 60 से अधिक होने पर ही दूसरा वर्ग बनाने की व्यवस्था है।।

व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम (पी.सी.पी) अवलोकन

सत्र 2019-20 मे 15 दिवसीय व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम दिनांक 25 दिसम्बर 2019 से 08 सैद्धान्तिक तथा प्रायोगिक विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा।

जनवरी 2020 तक

• जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि.) द्वारा प्रत्येक पी. सी. पी. का कम से कम एक बार परिवीक्षण किया जाएगा। • जिले में संचालित पी.सी.पी. के बिलों पर प्रति हस्ताक्षर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से करवाये जाएंगे।

• सन्दर्भ केन्द्र पी.सी.पी. शिविर संचालन के सम्बन्ध में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर मुख्यालय पर निर्धारित प्रारूप में ई-मेल / फैक्स द्वारा 25 दिसम्बर को सूचना आवश्यक रूप से भिजवाएं। उक्त सूचना के अभाव में पी. सी. पी. मान्य नहीं होगा।

4.4 व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम (पी.सी.पी) कार्य दिवस विभाजन:-

पहला दिवस-

> विषय से सम्बन्धित सामान्य जानकारी देना।

> अभ्यर्थियों से उनकी समस्याएं लिपिबद्ध कराना।

> अध्ययन पूर्व परख (Pre Test) का आयोजन कराना।

दूसरा दिवस-

> सम्बन्धित विषय के एक तिहाई पाठ्यक्रम से अभ्यर्थियों को अवगत कराना

>> शिक्षण कार्य

तीसरे दिवस से चौदहवें दिवस तक-

★ शिक्षण कार्य प्रति कालाश > पढ़ाए गए पाठ्यक्रम का Post Test का आयोजन कराना।

पन्द्रहवाँ दिवस-

> अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान • अभ्यर्थी संख्या अधिक होने पर एक विषयाध्यापक एक दिन में 3-4 कालांश पढ़ा सकता है।

• मानदेय राशि हेतु राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा जारी प्रपत्र पूर्ण कर अनिवार्य रूप से भिजवावे जिससे

मानदेय पारित होने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो

• शिविर विषयाध्यापकों को वाहन भत्ता देय नहीं है। • प्रायोगिक विषयों में उपस्थित अभ्यर्थी संख्या के आधार पर मानदेय स्वीकार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थी संख्या के

आधार पर मानदेय बनाकर न भिजवायें।

UNIT 5

इकाई V

सार्वजनिक परीक्षा आयोजन

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की सार्वजनिक परीक्षा में दो बार माह मार्च मई और अक्टूबर में आयोजित होती है। सत्र 2022-23 में नव पंजीकृत अभ्यर्थी प्रथम बार मार्च- मई 2023 की मुख्य परीक्षा में बैठेंगे इन्हें अलग से परीक्षा फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है। 2019 -20 के पंजीकृत अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी आगामी सार्वजनिक परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन पत्र निम्नानुसार निर्धारित तिथियों मे भरेंगे :- अक्टूबर- नम्बर परीक्षा

• 21 जून 2023 से 20 जुलाई 2023 तक (बिना विलम्ब शुल्क

• 21 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 तक (50 रु. प्रति विषय विम्ब शुल्क सहित)

• 27 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक (500 रु. असाधारण विलम्ब शुल्क सहित)

मार्च-मई परीक्षा

16 दिसम्बर 2023 से जनवरी 202४ तक (बिना विलम्ब शुल्क) • जनवरी 2020 से 10 जनवरी 202४ तक (60 रु प्रति विषय विलम्ब शुल्क सहित)

11 जनवरी 202४ से 15 जनवरी 202४ तक (500 रु. असाधारण विलम्ब शुल्क सहित)

नोट- निर्धारित अन्तिम तिथि को 24:00 PM के बाद भरे गये आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं होगें।

सार्वजनिक परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क निर्देश

स्टेट ओपन स्कूल की सार्वजनिक परीक्षा आवेदन सन्दर्भ केन्द्र द्वारा ही ऑनलाइन भरे जाने

आवेदन के समय परीक्षा शुल्क सन्दर्भ केन्द्र पर जमा होगा। आवेदन प्रति संदर्भ केन्द्र के माध्यम से ही जयपुर मुख्यालय को प्राप्त होगी एवं आवेदक ऑन लाइन जमा शुल्क की रसीद सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी से अवश्य प्राप्त करें। प्रत्येक सार्वजनिक परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा आवेदन-पत्र अनलाइन तथा निर्धारित परीक्षा शुल्क तालिका अनुसार जमा कराना होगा।

परीक्षा हेतु अदा शुल्क लौटाया नहीं जाएगा और न ही आगामी परीक्षाओं के लिए समायोजित होगा। निर्धारित तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं होने पर अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पात्र होगा। अभ्यर्थी आवेदन-पत्र भरते समय परीक्षा विषय विषय परिवर्तन एवं अतिरिक्त विषय निर्धारित कॉलम में ही भरे।

परीक्षा आवेदन-पत्र भरते समय अनुतीर्ण अंकतालिका की छाया प्रतिइन्टरनेट की अंकतालिका र के अभ्यर्थी माध्यमिक उत्तीर्ण अंकतालिका की छाया प्रति (दोनों) आवश्यक रूप से संलग्न करें।

अन्य पाच वर्ष में 9 अवसर समाप्त होने के पश्चात परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरे

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होगा।

उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक मार की प्रायोगिक परीक्षा RSOS द्वारा निर्धारित तिथि अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर

आयोजित की जाएगी जिसकी जानकारी हॉल टिकट (प्रवेश पत्र) में दी आएगी परीक्षा केन्द्र में कोई परिवर्तन नहीं होगा। > अभ्यर्थी अपना Hall Ticket / प्रवेश पत्र सन्दर्भ से प्राप्त कर सकते हैं अथवा स्वयं वेबसाइट कर

सकते हैं। प्रवेश पत्र को सन्दर्भ केन्द्र से सत्यापित अवश्य करवायें।

परीक्षा केन्द्र और परीक्षा समय सारणी परीक्षा प्रारम्भ हेतु दो सप्ताह पहले अपने सन्दर्भ केन्द्र से सम्पर्क करें

वेबसाइट देखें।

प्रायोगिक परीक्षा परीक्षा केन्द्रों पर ही आयोजित होगी। अतः अभ्यर्थी प्रवेश पत्र एवं परीक्षा केन्द्र जानकारी हेतु द केन्द्र प्रभारी से फरवरी एवं अगस्त माह में संपर्क करें प्रायोगिक परीक्षा अंक योजना एवं पाठ्यक्रम जानकारी वेबसाइट http://education.rajasthan.gov.in/rsos पर देखे प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियों के सम्बनध में परीक्षा केन्द्र प्रभारी से सम्पर्क करे।

कक्षा 10वीं से 12वीं में दो वर्ष का अनिवार्य अन्तराल ना होने तक अभ्यर्थी अतिरिक्त विषय का चयन नहीं कर सकते है। शेष विषयों की परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी तभी योग्य होगे जब दो वर्ष का अनिवार्य अंतराल पूरा दो वर्षों का अंतर न होने पर आपका परीक्षा शुल्क पहले चार चुने गए विषयों में समायोजित किया जाएगा। कक्षा 12वीं के अभ्यर्थी कक्षा 10वी उत्तीर्ण करने के पश्चात दो वर्ष का अन्तराल न होने पर भी शिक्षा 12वीं की परीक्षा उतीर्ण कराला एवं माइग्रेशन प्राप्त करते हैं तो इनके जमाना नहीं होगे प्रमाण-पत्र के लिए जिम्मेदार होगा।

अक्टूबर नवमार 2018 में 10वी उत्तीर्ण परीक्षार्थी 12वीं कक्षा के लिए मार्च में पाँचों विषयों में बैठने हेतु पात्र होगा। किसी भी अभ्यर्थी का किसी भी प्रकार का विषय संशोधन निर्धारित अन्तिम तिथि के पश्चात् 7 दिवस तक किया जा सकेगा। इसके उपरान्त कोई भी संशोधन मान्य नहीं होगा। सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी द्वारा भेजे गये परिवर्तन / संशोधन

इस कार्यालयकी f. adevam.ron@gmail.com पर 7 दिवस में भेजने पर ही संशोधन समय हो सकेगा।

इसके बाद या परीक्षा अवधि में कोई संशोधन परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

> सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी द्वारा भरे हुए आवेदन पत्रों का निर्धारित तिथि के अन्तिम दिन अपनी SSO ID के द्वारा पुनः प्रत्येक आवेदन पत्र के विषय को जाँच कर यदि कोई संशोधन हो तो 7 दिवस में ही email id- adoxam.rowing.gmail.com पर भेजे। इसके बाद भेजे गये संशोधन स्वीकार्य नहीं होंगे। > यदि किसी अभ्यर्थी के आवेदन पत्र को भरने के बाद साँक नहीं किया गया तो वह आवेदन पत्र स्वीकार योग्य नहीं

होंगे और उसकी समस्त जिम्मेदारी सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी एवं संस्था प्रधान की होगी।

ऑफलाईन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे, यदि कोई सन्दर्भ केन्द्र पर किसी विशेष परिस्थिति में RSOS कार्यालय परीक्षा अनुभाग को लिखित में adexam.rsos@gmail.com पर मेल भेजकर सक्षम स्तर पर अनुमति प्राप्त

करके ही आवेदन पत्र भरे, अन्यथा ऑफलाईन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। यदि किसी सन्दर्भ केन्द्र

प्रभारी ने ऑफलाईन आवेदन बिना अनुमति भरा लिये है तो वह उसकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी इसके लिए RSOS जिम्मेदार नहीं होगा। सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी द्वारा प्रत्येक अन्तिम तिथि यथा- बिना विलम्ब 50 रु. प्रति विषय विलम्ब शुल्क एवं 500 रु साधारण विलम्ब शुल्क के प्रत्येक अन्तिम तिथि के पश्चात् तीन दिवस में पूरक शुल्क जमा कराना होगा। इसमें

विलम्ब नहीं करें। देरी से भेजी गई पूरक शुल्क राशि पर नियमानुसार ब्याज व पेनल्टी देय होगी।

> ऑनलाईन आवेदन पत्रों को भरने एवं हार्डकॉपी निकलने के बाद सन्दर्भ केन्द्र प्रभारियों द्वारा किया गया किसी भी

प्रकार का हस्तलिखित संशोधन मान्य नहीं होगा। संशोधन हेतु RSOS कार्यालय पर निर्धारित समयावधि 7 दिवस में

सन्दर्भ केन्द्रों से लिखित सूचना भेजने या परीक्षा अनुभाग की मेल आईडी पर RSOS कार्यालय से ही संशोधन किया

जायेगा।

परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र के साथ फोटोयुक्त आईडी लेकर जाना अनिवार्य है।

अक्टूबर-नवम्बर की परीक्षा में 21 जून से 31 जुलाई तक भरे गये पूरक आवेदन-पत्र व स्ट्रीम-2 के परीक्षार्थियों की

परीक्षा होगी एवं स्ट्रीम 1 व 16 दिसम्बर 31 जनवरी तक भरे गये पूरक आवेदन पत्रों की परीक्षा मार्च मई 2023 में आयोजित होगी।

64 उत्तीर्ण विषयों के अंको को सम्मिलित करना

अभ्यर्थी 5 वर्ष की अवधि में 9 बार सार्वजनिक परीक्षा में बैठ सकते हैं और उत्तीर्ण विषयों के अंक अभ्यर्थी के उत्तीर्ण होने तक जमा किये जाते हैं।2 उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम में अभ्यर्थी प्रायोगिक परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाता है और सैद्धांतिक परीक्षा में अनुतीर्ण होने पर प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांक जमा कर लिए जाते हैं। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी उस विषय की आगामी परीक्षा में कंवल सैद्धांतिक परीक्षा में बैठ सकता है व प्रायोगिक परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी अभ्यार्थी पुनः प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होना चाहे तो प्रायोगिक परीक्षा भी दे सकता है। दोनों प्रायोगिक परीक्षाओं में से प्राप्त अधिक प्राप्तांक ही परीक्षाफल में दर्शाये जाएंगे।2 उच्च माध्यमिक के सैद्धांतिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर एवं प्रायोगिक परीक्षा में अनुतीर्ण रहने पर सैद्धांतिक परीक्षा के प्राप्तांक आशिक क्रेडिट में जमा रखे जाएंगे।

4 उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी प्रायोगिक परीक्षा हेतु प्रायोगिक का शुल्क तथा सैद्धांतिक परीक्षा हेतु केवल सैधांतिक का शुल्क अदा करें।

विषय परिवर्तन एवं अतिरिक्त विषय चयन 1. अभ्यर्थी पंजीयन के समय अधिकतम दो अतिरिक्त विषयों का चयन कर सकते हैं। 2. पंजीयन के पश्चात् चयनित विषयों में प्रथम वर्ष में परिवर्तन नहीं होगा। शेष चार वर्षों की अवधि के दौरान एक या अधिक विषयों को बदल सकते हैं या एक अथवा दो अतिरिक्त विषय ले सकते है। इसके लिए विषय परिवर्तन / अतिरिक्त विषय के लिए शुल्क देय होगा। उत्तीर्ण विषयों को बदलने की अनुमति नहीं है। उत्तीर्णता अंक तालिका एवं माइग्रेशन पश्चात् अतिरिक्त विषय हेतु आवेदन नहीं किया जा सकेगा 4. परिवर्तित विषय को अपने केन्द्रको सन्दर्भ केन्द्र पर ही अभ्यर्थी को परिवर्तित अति रिक्त विषय का शुल्क निर्धारित तिथियों में करना है.

परीक्षा के दौरान अक्षम / दिव्यांग : अनुचित साधनों का प्रयोग वर्जित

अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा गठित समिति का निर्णय होगा।

स्टेट ओपन स्कूल में कक्षा 10वीं में 17 विषय एवं कक्षा 12वीं में 21 है। परीक्षा हेतु हिन्दी एवं अंग्रेजी उपलब्ध है। प्रत्येक विषय की प्रश्न-पत्र संख्या अधिकतम अंक एवं परीक्षा समयावधि तालिका-7 अनुसार

है-

तालिका 7 परीक्षा योजना

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में सत्र 2018-19 से पंजीकृत अर्थियों के हेतु कक्षा 10वीं एवं 12वी की परीक्षा में चाक व्यवस्था लागू की गई है। एवं-1) अर्थियों के लिये सत्रांक सैद्धान्तिक के पुर्णांक का 10% है। कक्षा 12 में सैद्धान्तिक परीक्षा सत्र एवं प्रायोगिक परीक्षा में पृथक-पृथक 30% अंक लाना अनिवार्य होगा। कक्षा 10 में सैन्तिम सां एवं प्रायोगिक के योग का 33% अंक लाने अनिवार्य है।

पी.सी.पी. में उपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को कुल सांको का 50 प्रतिशत शिविर में उपस्थिति के अनुसार एवं शेष 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों के अनुशासन एवं व्यवहार के आधार पर सन्दर्भ केन्द्रमा द्वारा सत्रांक दिये जायेंगे। पी.सी.पी. शिविर समाप्ति के 5 दिवस के अन्तराल में सांक ओएनआर पत्रक में भरकर सहायक निदेशक, गोपनीय, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर कार्यालय को भेजने होगे।

उत्तर-पुस्तिका अंक पुनर्गणना

सार्वजनिक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थी को परिणाम घोषित होने के 15 दिवस में किसी भी विषय की उत्तर-पुस्तिका की संवीक्षा (पुनर्गणना) हेतु निर्धारित प्रपत्र (प्रपत्र-2) में आवेदन करना होग

किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी या अन्य को उत्तरपुस्तिका / उत्तरपुस्तिकाएँ नहीं दिखाई जाएंगी।

संवीक्षा (पुनर्गणना) बाद, संशोधित अंक कम अथवा अधिक होने की स्थिति में अभ्यर्थी को मान्य होगे।

सवीक्षा (पुनर्गणना) कार्य अभ्यर्थी से प्राप्त आवेदन प्राप्ति के लगभग 45 दिनों के भीतर पूर्ण हो जाएगा।

4. सवीक्षा (पुनर्गणना) में अंको का पुनः योग एवं जाँचने से रह गये प्रश्नों का कार्य ही होगा। अभ्यर्थी को प्रति विषय शुल्क 200 रु. निदेशक, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के नाम बैंक जयपुर में भुगतान योग्य प्रस्तुत करना होगा। शुल्क डी.डी. के अलावा किसी अन्य मध्यम से स्वीकार्य नहीं है। पुनर्गणना आवेदन पत्र मय डी डी सीधे आरएसएस कार्यालय को प्रेषित करना होगा संदर्भ केन्द्र/परीक्षा केन्द्र पर जमा किये गये आवेदन पत्र अथवा जमा करवाये गये शुल्क को पुनर्गणना हेतु स्वीकार नहीं किया|

जायेगा।

निरस्त पुनर्गणना आवेदन पत्र तथा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों के साथ संलग्न शुल्क वापस नहीं होगा। यह राशि आर.एस.ओ.एस. कोष में जमा की जायेगी। अभ्यर्थी पुनर्गणना आवेदन पत्र में डाक का पूरा पता मय दिन को स्पष्ट रूप से अवश्य लिखें।

5.10 सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के परीक्षार्थी को स्वयं की उत्तर-पुस्तिका की फोटोप्रति देने के सम्बन्ध में नियम / निर्देश निम्न है- 1. उत्तर-पुस्तिकाओं की फोटोप्रति प्राप्त करने के लिए प्रति उत्तर-पुस्तिका शुल्क 500 रु देय होगा। शुल्क बैंक

ड्राफ्ट निदेशक, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर के नाम से मुख्यालय को प्रेषित करें बैंक ड्राफ्ट के अभाव में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। इस सम्बन्ध में कोई पत्र व्यवहार नहीं करें।

2. परीक्षार्थी स्वयं के हस्तलिखित एवं स्वयं के हस्ताक्षर से आवेदन करें। परीक्षार्थी के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति

द्वारा किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। 3. आवेदन पत्र मय शुल्क आर.एस.ओ.एस. मुख्यालय में परिणाम घोषित होने के 15 दिन तक निर्धारित प्रपत्र में भर कर भेजे। उदाहरणार्थ यदि परिणाम 16 मई को घोषित होता है तो परीक्षार्थी को 31 मई तक आवेदन करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगे एवं परीक्षार्थी को यथास्थिति में लौटा दिया जाएंगे।

4 आवेदन पत्र के साथ राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा जारी हॉल टिकट अथवा अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र की फोटोप्रति आवश्यक रूप से सलग्न करवायें। फोटोप्रति स्वयं परीक्षार्थी द्वारा (Self- Anessted) प्रमाणित करवायें। 5. परीक्षार्थी की जिस विषय की उत्तर-पुस्तिका की फोटोप्रति चाहिए उस विषय को का साधानीपूर्वक चयन कर आवेदन करें। एक बार किए गये आवेदन में वर्णित विषय के परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जायेगी शुल्क किसी भी परिस्थिति में लौटाया नहीं जाएगा।

6. उत्तर-पुस्तिका की फोटोप्रति परीक्षार्थी के आवेदित पते पर स्पीडपोस्ट अपना रजिस्टर्ड डाक से भेजी जायेगी। परीक्षार्थी को उत्तर-पुस्तिका के प्राप्तांकों के योग में त्रुटि पाये जाने पर अथवा किसी प्रश्न के अंकन नहीं पाए जाने पर उसे स राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर द्वारा उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति भिजवाने की तिथि से 15 दिवस में स्पीड पोस्ट या व्यक्ति रूप से उपस्थित होकर लिखित रूप में सूचित करना होगा। निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। 7. बिन्दु संख्या 06 के क्रम में परीक्षार्थी से प्राप्त आपति को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के द्वारा गठित

समिति के सदस्यों निदेशक आर. एस. ओ. एस. सचिव एवं सहायक निदेशक परीक्षा के समक्ष विचारार्थ रखा जाए एवं समिति के निर्णयानुसार परार्थी को सूचित किया जाएगा। 8. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में उत्तर-पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है अतः उत्तर-पुस्तिका के किसी भी मूल्यांकित प्रश्न अथवा उसके किसी भाग का पुनर्मूल्याकन के सम्बन्ध में किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अर्थात उत्तर-पुस्तिका में प्राप्ताको के योग में त्रुटि अथवा किसी अमूल्यांकित प्रश्न के

अतिरिक्त अन्य कोई आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी। • परीक्षार्थी पता के साथ अपना पिन कोड नम्बर तथा मोबाइल नम्बर भी अवश्य लिखे।

10. परीक्षार्थी उत्तर-पुस्तिका की छायाप्रति के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के कार्यालय के लिए आवेदन करें। परीक्षा केन्द्र व सन्दर्भ केन्द्र के माध्यम से आवेदन नहीं करें।

सीधा ही प्रमाण-पत्र हेतु मानदण्ड माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करके प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा निम्नलिखित आधार बनाए गए हैं।

5.12 अंकतालिका एवं माइग्रेशन

1. परीक्षा परिणाम पश्चात् अभ्यर्थी सन्दर्भ केन्द्र ने कालिका एवं माइग्रेशन प्राप्त करंगे। अंकतालिका एवं माइग्रेशन में परिणाम / अभ्यर्थी के नाम / पिता का नाम माता का नाम / जन्मतिथि सम्बन्धित

2. विसंगति आती है तो प्रपत्र-3 को भरकर सन्दर्भ केन्द्र पर आवेदन करें। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर अभ्यर्थियों हेतु मूल निवास / स्थानांतरण विद्यालय छोडने/चरित्र/जन्मतिथि . सम्बन्धी प्रमाणपत्र जारी नहीं करता है। आशिक प्रदेश के अभ्यर्थी को केवल अंकतालिका ही देय है। अभ्यार्थी को न्यूनतम एक या अधिकतम दो भाषा सहित 5 विषयों में उत्तीर्ण होने पर माइग्रेशन जारी होगा।

5.13 अभिलेखों में संशोधन की प्रक्रिया • अभ्यार्थी के नाम / माता-पिता के नाम पता / अभ्यर्थी फोटो आदि में त्रुटि होने पर अभ्यर्थी दस्तावेजी प्रमाण पत्र

सहित] सन्दर्भ केन्द्र के माध्यम से आवेदन करें।

• अभ्यर्थी मूल दस्तावेज (मूल अंकतालिका एवं माइग्रेशन) राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर में जमा होने पर ही संशोधित त्रुटिरहित दस्तावेज जारी होंगे।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के दस्तावेजों में वर्तनी शुद्धि / संशोधन प्रक्रिया व शुल्क निम्नानुसार रहेगा- 1 राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा जारी दस्तावेजो (जन्म तिथि स्वयं के / माता-पिता के नाम) में यदि कोई विभागीय त्रुटिवश संशोधन है तो यह संशोधन 02 वर्ष तक बिना शुल्क के किया जायेगा। इसके बाद न्यूनतम

शुल्क 100 रुपये तत्पश्चात 100 रुपये प्रतिवर्ष बढ़ते हुए अधिकतम 2000 रुपये लिया जायेगा। 2. अभ्यर्थी के मध्यनाम / उपनाम अथवा पिता / माता के मायनाम / उपनाम शुद्धि के लिये 2 वर्ष की सीमा लांगू नहीं होगी। इसी प्रकार बोर्ड की विभिन्न परीक्षाओं के प्रलेखों में भी अन्तर है तो संशोधन हेतु 2 वर्ष की सीमा लागू नहीं होगी। अभ्यर्थी स्वयं / माता-पिता के नाम, उपनाम को सही करवाना चाहे तो संशोधन के संबंध में संस्था प्रधान की अनुशंषा के साथ प्रस्तुत प्रलेखों के आधार पर अथवा स्वयं के प्रमाणित पत्र एवं शाला रिकॉर्ड की

प्रमाणित प्रति आधार पर नियमानुसार सही पाये जाने पर निस्तारण किया जा सकता है। वर्तनी एवं स्पेस में संशोधन सम्बन्धित अभ्यर्थी के प्रमाणित शपथ पत्र तथा शैक्षणिक दस्तावेज राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित प्रति के

आधार पर किया जा सकेगा। 3. माध्यमिक परीक्षा में अभ्यर्थी नाम / पिता के नाम / माता के नाम, गध्यनाम / उपनाम में वर्तनी का संशोधन ग्राम पंचायत नगरपालिका नगरपरिषद के प्रमाण-पत्र स्वयं के प्रमाणित शपथ पत्र अथवा विद्यालय की टी. सी. आदि के दृष्टिगत गुणावगुणों के आधार पर संतुष्टि पश्चात् किया जा सकेगा। उच्च माध्यमिक परीक्षा में कक्षा 10वीं के पर संशोधनचाहा गया है तो दोनों स्तर पर उक्तानुसार संशोधन हेतु अधिकतम 2 वर्ष तक कोई शुल्क नहीं

लिया जायेगा।

4. Transter of Credit (टी.ओ.सी.) संशोधन हेतु दो वर्ष तक कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा परन्तु 2 वर्ष के पश्चात् शुल्क लिया जायेगा न्यूनतम शुल्क 100 रुपये सत्पश्चात् 100 रुपये प्रतिवर्ष बढ़ते हुए अधिकतम 2000 रुपये लिया जायेगा।

ओपन स्कूल जयपुर में पंजीयन होने पर अभार्थी स्वयं के नाम / माता-पिता के मायनाम / उपनाम जन्ममिति आदि में संशोधन अन्य मान्यता प्राप्त बोहों के प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर किया जायेगा। 6. अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् 90 दिवस के भीतर परीक्षा परिणाम सम्बन्धित सभी प्रकार के प्रकरणों (अंकों की पुनर्गणना के अतिरिक्त) हेतु आवेदन करें।

7. अभिलेख संशोधन हेतु आवेदन प्रारूप (proforma) वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/rsos पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन के समय त्रुटि पूर्ण मूल दस्तावेज कार्यालय में जमा करवाने पर ही संशोधित अकतालिका एवं माइग्रेशन जारी होगा। इस हेतु शुल्क किसी में राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा डिमाण्ड ड्राफ्ट (डीडी) निदेशक, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर के नाम से देय होगा।

10. अभिलेख में संशोधन हेतु मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड, बिजली कर

बिल पानी का बिल, ड्राइविंग लाईसेंस, पासपोर्ट इत्यादि के आधार पर संशोधन प्रकरण न भिजवाएं।